शुक्रवार, 20 जून 2008

राशियों की दिशाएं


पूर्व दिशा से प्रारम्भ करके मेषादि चार राशियों की क्रमशः दिशाएँ होती हैं। अर्थात्,
मेष, सिंह, धनु - पूर्व दिशा की,
वृष, कन्या, मकर - दक्षिण दिशा की,
मिथुन, तुला, कुम्भ - पश्चिम दिशा की एवं
कर्क, वृश्चिक, मीन - उत्तर दिशा की अधिपति राशियाँ हैं ।
राशियों की दिशा से नष्ट विषय, चोरी आदि के प्रश्न में दिशा का निर्धारण होता है तथा बलवान राशि की दिशा में कार्यसिद्धि होती है।
संकलनकर्ता : गोपाल

कोई टिप्पणी नहीं: